Bihar Daroga 2024: नमस्कार पाठक को एक और न्यूज ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है| बिहार दरोगा 1275 पदों के लिए जो परीक्षा 2023 17 दिसंबर को हुई थी उसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है| अगर आप सब ने अभी तक नहीं देखा है आयोग की वेबसाइट पर जाकर आप अपने-अपने रिजल्ट को देख सकते हैं| इस बार रिजल्ट में त्रुटि होने की बातें सामने आ रही है और बहुत से बच्चे इस चीज को लेकर परेशान है बच्चे शिकायत कर रहे हैं कि हमने Cut Off से बहुत ज्यादा सही बनाया है लेकिन फिर भी हमारा रिजल्ट नहीं आया है| आखिर इसकी क्या है वजह तो इस पोस्ट के अंदर खबर प्रतिदिन आपको वह तीन महत्वपूर्ण वजह बतायेगा जिसके वजह से रिजल्ट बहुत से बच्चों के Cut Off से भी ज्यादा नंबर होने के बावजूद भी नहीं आए हैं|
Bihar Daroga 2024: 1275 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
Bihar Daroga 1275 पदों के लिए बहाली निकाली गई थी जिसके लिए परीक्षा 17 दिसंबर को दो पालियों में ली गई| हालांकि इस परीक्षा के खत्म होते-होते परीक्षा के ऊपर आरोप लगने लगा की परीक्षा के प्रश्न पत्र पहले से ही छात्रों के पास पहुंच गए थे| क्योंकि इस परीक्षा में किसी भी छात्र को प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी इसलिए छात्र बार-बार आयोग पर सवाल उठा रहे थे कि अगर प्रश्न पत्र के फोटो बाहर गए हैं मतलब परीक्षा में धांधली हुई है और इस परीक्षा को निलंबित करना चाहिए| आयोग बार-बार इस पर बोल रहा था कि प्रश्न पत्र के फोटो परीक्षा के बाद बाहर आए हैं इसलिए यह प्रश्न पत्र leak के मामला में नहीं आता है लेकिन जिन्होंने भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया उन सब को दंडित किया जाएगा और आयोग ने इसमें तत्पर काम भी किया और इसमें सम्मिलित जितने भी वैसे अभ्यर्थी थे एवं वैसे गैंग शामिल थे उन सबको पुलिस ने पकड़ा और वह सब अभी कारागार के अंदर है|
Bihar Daroga 2024: ज्यादा नंबर होने पर भी रिजल्ट नहीं
ऊपर दी गई सारणी में आप यह देख सकते हैं कि 2023 में जो बहाली आई थी बिहार दरोगा में 1275 पदों के लिए उसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है और ऊपर में जो सारणी दी गई है आप उसमें इस परीक्षा का कट ऑफ देख सकते हैं साफ-साफ इस परीक्षा में सामान्य केटेगरी के लिए 129.6 मार्क्स का कट ऑफ रखा गया है जो की 200 में से है इसका मतलब यह हुआ की 100 प्रश्नों में से अगर आपने 65 प्रश्न सही बनाए हैं तो आपका सिलेक्शन हो जाना चाहिए लेकिन आप इस रो में जब नीचे देखेंगे तो वहां पर डेट ऑफ बर्थ भी दिया गया है अब यह डेट ऑफ बर्थ क्या है इस बार यह सबसे झमेलेदार बात है और बहुत से बच्चे इससे परेशान भी है दरअसल डेट ऑफ बर्थ तब कट ऑफ के साथ दिया जाता है जब कट के साथ-साथ डेट ऑफ बर्थ को भी एज ए कट ऑफ माना जाता है यह समानता जब मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है तब आयोग के द्वारा ऐसा किया जाता है ताकि जो ज्यादा उम्र के बच्चे हैं उनका सिलेक्शन हो पाए क्योंकि उनका उम्र खत्म हो रहा होता है और जो यंग लड़के लड़कियां होते हैं उनके पास कई सारे अवसर और भी आने वाले होते हैं इसलिए जो उम्र दराज लोग होते हैं उनको वरीयता के कम पर पहला मौका दिया जाता है लेकिन यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रारंभिक परीक्षा में कट ऑफ के साथ-साथ डेट भी एज ए कट ऑफ दे दिया गया है|
इस वीडियो को देखिए चीजों को ज्यादा बेहतर समझने के लिए
Bihar Daroga 2024: क्या है पूरा मामला
छात्र यह आरोप रहे हैं कि ज्यादा नंबर होने के बावजूद भी उनका रिजल्ट नहीं आया है उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है देखिए इसके पीछे मुख्य तीन कारण है|
- 1 जब आप परीक्षा देकर आए होंगे और अपने अलग-अलग सोशल साइट्स पर खासकर के यूट्यूब पर अलग-अलग कोचिंग संस्थान अलग-अलग शिक्षकों के आंसर की आपने जब देखे आपने उसे मिलाया और चुकी बच्चों को अपने साथ घर प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है तो इस हिसाब से यह समझ ज जा सकता है कि अगर आपने किसी भी सवाल का उत्तर मिलाया है तो वह पूर्णता स्मृति आधारित है और उसे स्मृति आधारित सवाल और जवाब में त्रुटियां अधिक होने की संभावना है इसकी भी संभावना है कीजिए आंसर की किसी यूट्यूब चैनल पर किसी कोचिंग संस्थान द्वारा दिया गया है उसे आयोग का आंसर की पूर्णता भिन्न हो जिस वजह से आपके नंबरों में फर्क आया होगा दूसरा बात जब आपने सही आंसर अपने मिला लिए तो आयु कैंसर की के हिसाब से आपके अगर अधिक नेगेटिव जा रहे हैं तो नेगेटिव का भी नेगेटिव मार्किंग होगा जिस वजह से आपके नंबर और भी नीचे जा सकते हैं इस वजह से भी आपका नहीं हुआ होगा|
- 2 दूसरा मुख्य कारण है डेट ऑफ बर्थ को एज ए कट ऑफ मान लेना जिसके वजह से जितने भी यंग छात्र-छात्राएं हैं उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया है एक कट ऑफ डेट मान लेने की वजह से आयोग ने उससे पहल पहले और उतने तारीख तक के छात्रों को ही वरियता दी है |
- 3. 21000 से भी अधिक छात्र इनको निलंबित किया गया है तो आपको यह देखना होगा कहीं आपका नाम उसे निलंबित छात्रों की लिस्ट में तो नहीं है निलंबन अलग-अलग वजह से दिया गया है जिसका लिस्ट नीचे दिया जा रहा है इसको आप अच्छे से देख लीजिए अगर आप इन कर्म से निलंबित अगर हुए हैं और आपको नहीं पता है तो आप एक RTI लगाकर आयोग में यह दरख्वास्त कर सकते हैं कि वह आपके नंबर और आपका ओमर आपको दिखा दे इसके बाद आप अपना नंबर ओमर वह भी देख पाएंगे|