Share Market: नमस्कार पाठकों हम सभी चाहते हैं कि हमारे Income के संसाधनों में थोड़ी बहुत कुछ और भी जरिया जुड़ जाए जिसके द्वारा हम अलग से भी थोड़ा और इनकम बना सके इस क्रम में Shares एक बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है| हम सबके जीवन में शेयर बाजार जहां लोगों को फायदा पहुंचता है साथ ही अगर जानकारी ना हो तो इसके द्वारा भारी नुकसान भी हो सकता है|
लेकिन हर कोई शेयर बाजार में इन्वेस्ट जरूर करना चाहता है क्योंकि वह जानते हैं की सही तरीके से कम समय में अधिक पैसा यह सिर्फ इकलौता एक ऐसा जरिया है, जो आपको दे सकता है तो चलिए दोस्तों अंतरिम बजट आने से पहले जो 1 फरवरी 2024 को आने वाला है| उससे पहले पांच सरकारी शेयर्स के नाम आपके साथ में यहां पर सजा करूंगा जिसमें आपको इन्वेस्ट करना चाहिए जो कि बजट के बाद आपको बढ़िया रिटर्न देने की संभावना रखता है|
Top 5 Government Shares To Buy Before Interim Budge: RVNL (Rail vikash nigam limited)
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) निर्माण अभियांत्रिकी क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹62,988 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹302.10 है और एनएसई बाजार में आज ₹301.95 है। कंपनी की स्थापना वर्ष 2003 में की गई थी।
कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 14,855.02 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 14,530.58 करोड़ रुपये रही । कंपनी का शुद्ध लाभ 789.86 करोड़ रुपये रहा। रेल विकास निगम लिमिटेड ने चालू वर्ष में -146.403 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया हे।
अगर यह Share आपके पोर्टफोलियो में नहीं है तो फटाफट से इसे ऐड जरूर कर लें क्योंकि 1 फरवरी 2024 को जैसे ही अंतरिम बजट आएगा यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार के द्वारा रेलवे में और भी ज्यादा डेवलपमेंट के अनाउंसमेंट किए जाएंगे इसके बाद इस रेलवे के शेर का दाम और भी ऊंचाई तक जा सकता है अगर एक्सपर्ट्स की माने तो इसकी कीमत लगभग 380 से 400 तक के आसपास जा सकती है जो कि इसका ऑल टाइम हाई रहेगा|
Top 5 Government Shares To buy before interim budget: IRFC (Indian Railway Finance Corporation)
IRFC: एक और रेलवे का बेहतरीन शेर मैं आपके सामने सजा कर रहा हूं यह शेर रेलवे में जितने भी प्रोजेक्ट पास होते हैं उनके सारे फाइनेंशियल जो भी कामकाज है वह इसी कंपनी के द्वारा किए जाते हैं यह शेर का कीमत आज से एक महीने पहले तक जहां ₹100 से नीचे था वहीं शेर का कीमत आज 170 के पार जा चुका है|
तो अगर आपने एक महीने पहले भी इसमें इन्वेस्ट किया होता तो यह शेर आपको 50 से 60% तक का रिटर्न अब तक दे चुका होता केवल 30 दिनों के अंदर इस शेर की भी बातें की जा रही है कि यह शेर भी अंतरिम बजट के बाद और भी ज्यादा इसमें तेजी देखने को मिल सकती और यह शेयर लगभग 250 से लेकर 260 तक के अपने ऑल टाइम हाई के टारगेट को टच कर सकता है|
Top 5 Government Shares To buy before interim budget: IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency)
IREDA: इस Share का IPO सरकार के द्वारा द्वारा पिछले महीने लाया गया था| जिस वक्त इसका आईपीओ आया था उसे समय इसकी कीमत ₹60 के आसपास रखी गई थी| आज केवल एक महीने में इस शेर की कीमत 170 के पार जा चुकी है| यह कंपनी भारत सरकार के अधिग्रहण की कंपनी है और यह कंपनी भविष्य में जो रिन्यूएबल एनर्जी जिसके ऊपर सरकार बहुत जोर दे रही है और इसके ऊपर काम किया जाना है उससे संबंधित यह कंपनी काम करती है|
और उसके ऊपर में शोध करती है तो भारत सरकार के द्वारा जो भी रिन्यूएबल एनर्जी में नए स्कीम्स लॉन्च किए जाएंगे वह इसी कंपनी के तहत आएंगे ताकि लोगों को इसका लाभ मिल चुके मिल सके और जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी प्रधानमंत्री जी ने एक करोड़ घरों के छत पर सोलर पैनल्स लगवाने की बात कही है तो और भी ज्यादा उसके बाद इस शेयर्स की कीमत में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है अंतरिम बजट के बाद यह शेयर लगभग ढाई सौ के अपने ऑल टाइम हाई को टच कर सकता है तो अगर आपके पोर्टफोलियो में शेयर नहीं है तो आप अपने पोर्टफोली में शेर को जरूर से जरूर जोड़ लें|
Top 5 Government Shares To buy before interim budget: IRCON International LTD.
IRCON: एक और भारत सरकार की जबरदस्त शेयर और यह शेयर रेलवे की है आप सभी जान रहे हैं फिलहाल भारतीय रेलवे बहुत ज्यादा विकास के कार्य कर रही है चाहे वह पुत्री का रिनोवेशन हो या बन का मैन्युफैक्चरिंग हो हर डिपार्टमेंट में रेलवे अभी नए-नए प्रॉडक्ट्स बना रही है और जो पुराने ऑलरेडी जो संसाधन है वह जर्जर स्थिति में जा चुके हैं जिनको मेंटेनेंस की और अपडेट करने की जरूरत है|
तो इसी क्रम में यह कंपनी भारत सरकार के लिए काम करती है इस कंपनी के पास मौजूदा समय में बहुत ज्यादा प्रोजेक्ट है और इंटिरिम बजट के बाद रेलवे के लिए जो अभी और भी जो चीज है अनाउंसमेंट होगी उम्मीद की जा रही है कि इस शेर की कीमत और भी भागेगी फिलहाल यह शेर 4 दिन पहले तक 280 के रेट पर चला गया था अभी फिलहाल यह 40 से 50 पॉइंट नीचे गिर के 247 से 45 के आसपास में घूम रहा है जिसकी रैली लगभग 350 से 400 के आसपास ऑल टाइम हाय जाने की बात कही जा रही है अगर यह शेर आपके पोर्टफोलियो में नहीं है तो इसे जरूर जोड़ ले
Top 5 Government Shares To Buy Before Interim Budge: NBCC
NBCC: यह एक भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी है जो की बेहतरीन रिटर्न ग्राहकों को प्रदान कर रही है यह कंपनी शुक्रवार को लगभग 15 पॉइंट्स ऊपर चढ़कर बंद हुई है तो यह भी एक कंपनी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंटिरिम बजट के बाद बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली है और यह कंपनी अपने ऑल टाइम हाई 160 से 170 के टारगेट को टच कर सकती है तो अगर आप तक इसमें अपने इन्वेस्ट नहीं किया है कृपया जरूर इन्वेस्ट करें|