BSSC 4th CGL 2024: इस महीने आ सकता है बहाली का Notification, इतने पदों पर होगी बहाली

BSSC: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभी BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा की तैयारी में आयोग लगा हुआ है और यह परीक्षा ऐसा बताया जा रहा है कि बहुत जल्द इसको आयोग के द्वारा ले ली जाएगी जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अप्रैल के महीने में लोकसभा के चुनाव आयोजित होने वाले हैं और लोकसभा के चुनाव से पहले ऐसा माना जा रहे हैं कि इन सारे परीक्षाओं को लेकर खत्म कर दिया जाएगा आपको मैं बता दूं कि लगभग 26 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने BSSC इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए अप्लाई किया है| ऐसे में यह परीक्षा आयोग के लिए एक कड़ी चुनौती बन के सामने आया है और आयोग को इस परीक्षा को लगभग 7 से 8 अलग-अलग पालिया में इसका आयोजन करके इसे लेना पड़ेगा तब जाकर यह परीक्षा संपन्न हो पाएगा|

अब इन सभी बातों के बीच में BSSC चतुर्थ स्नातक स्तरीय परीक्षा के बारे में खबर निकल के सामने आ रही है कि यह परीक्षा का नोटिफिकेशन बहुत जल्द आयोग के द्वारा जारी किया जाएगा और इस बार इस परीक्षा में सीटों की संख्या भी अच्छी खासी होने वाली है|

Bssc

BSSC: कितने पदों पर होगी बहाली

BSSC: चतुर्थ स्नातक स्तरीय परीक्षा के में बंपर सीटों की बहाली आने वाली है इसमें सबसे ज्यादा 1000 से भी अधिक पदों पर ASO (Assistant section officer) की बहाली होगी| और इसी के साथ-साथ अन्य पदों की भी नोटिफिकेशन निकलेगा बिहार एसएससी के द्वारा अलग-अलग विभागों से अधिरचनाएं मांगी जा चुकी हैं और बिहार एससी आयोग को जैसे ही इन अध्यक्ष चुनाव की पूरी संख्या प्राप्त हो जाएगी यह वैकेंसी निकल दी जाएगी लगभग पहले चरण में या वैकेंसी 1800 से 2000 के आसपास रहेगी जब नोटिफिकेशन आएगा उसके बाद जब फॉर्म भरा रहा होगा और पॉइंट के परीक्षा से पहले इसमें पदों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी जो कि लगभग 2600 से 2700 तक चल जाएग इतनी बंपर बहाली इस बार बिहार एसएससी चतुर्थ स्नातक स्तरीय परीक्षा में आने वाली है इसके मध्य नजर रखते हुए आयोग की एक और बात पर नजर है कि यह परीक्षा अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले तक संपन्न कर लिया जाए यानी की परीक्षा से लेकर नियुक्ति पत्र तक यह सब कुछ इस 1 साल के कैलेंडर ईयर में खत्म कर लिया जाए|

इस youtube वीडियो को देखे

Bssc

BSSC: कब आएगा नोटिफिकेशन

सूत्रों के मुताबिक यहां वैकेंसी का नोटिफिकेशन 15 जनवरी के बाद कभी भी आ सकता है ऐसा माना जाता है बिहार सरकार के अंदर की खरवास के महीने में कोई भी अच्छा कार्य नहीं किया जाता है इसीलिए खरवास के महीने में ना ही कोई नई बहाली की प्रक्रिया होती है और ना ही कोई रिजल्ट जारी किया जाता है आप सभी जान रहे होंगे बिहार दरोगा भी रिजल्ट अभी पेंडिंग है उसका भी रिजल्ट आना है क्योंकि खरवास का महीना चल रहा है इसलिए बिहार दरोगा का भी रिजल्ट अभी नहीं दिया गया है इसी के मध्य नजर यह कहा जा रहा है कि 15 जनवरी के बाद यानी कि जब दिल सकरात का दिन खत्म हो जाएगा और जब खरवास खत्म हो जाएगा उसके बाद यह बहाली की प्रक्रिया है चालू हो जाएगी और नोटिफिकेशन आ सकता है नोटिफिकेशन आते ही छात्रों को एक महीने का समय दिया जाएगा ताकि वह उसे एक महीने के भीतर भीतर इस फॉर्म को भर ले वरीयता की बात करें तो बिहारी छात्रों को इस परीक्षा में आरक्षण का लाभ मिलेगा और जितने बिहार के बाहर के छात्र हैं उनको सामान्य वर्ग की तरह ही मान्यता दी जाएगी|

Bihar Daroga 2023: Paper Leak मामला, Exam Cancel

BSSC Inter Level Exam Date Out

Leave a comment