नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं, Bihar Daroga 2023 का परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को संपन्न हुआ है और यह परीक्षा बहुत ज्यादा कंट्रोवर्सी से घिरा हुआ है इस परीक्षा में जहां विद्यार्थियों को अपने साथ प्रश्न पत्र ले जाने का आज्ञा नहीं है वहीं परीक्षा खत्म होते ही सभी के मोबाइल फोन पर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रश्न पत्र वायरल हो गए हैं यह सारी बातें तो अभी चल ही रही है लेकिन इसी बीच यह भी बातें चल रही है कि अगर परीक्षा रद्द नहीं होती है तो कट ऑफ कितना जा सकता है तो आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि इस बार साल 2023 दरोगा भर्ती परीक्षा का कितना cut off जा सकता है|
Bihar Daroga 2023 में छप्पर फाड़ के अटेंडेंस हुआ है,
17 दिसंबर को जब दो फलियां में Bihar Daroga 2023 की परीक्षा संपन्न हुई उसके बाद जो आंकड़ा सामने निकल कर आया वह काफी चौंकाने वाला था, लगभग 85% विद्यार्थी इस बार सम्मिलित थे| जहां कल विद्यार्थियों ने लगभग 7 लाख के आसपास फॉर्म भरा था वहीं केवल 15% ऐसे विद्यार्थी थे जो परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार का कट ऑफ बहुत ऊंचा जा सकता है| क्योंकि केवल 1275 पदों के लिए ही यह बहाली निकली हुई है और ऐसे में देखते हुए जहां 5 लाख से भी ज्यादा बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं तो इस क्रम में यह कहा जा सकता है कि इस बार कट ऑफ ऊंचा जा सकता है|
कैसा था इस बार का पेपर| Bihar Daroga 2023
इस बार का जो प्रश्न पत्र था वह काफी अच्छा सेट किया गया था आयोग के द्वारा इस बार का प्रश्न पत्र मॉडरेट से टू क्रांतिकारी का बताया जा रहा है| इतिहास के प्रश्नों ने विद्यार्थियों को काफी चौक आया है| जहां इतिहास में वर्ल्ड हिस्ट्री से 5 से 7 सवाल पूछे गए हैं जो कि पिछले दो-तीन परीक्षाओं के ट्रेंड को देखें तो यह अनएक्सपेक्टेड था बच्चों के लिए, ऐसे में यह जरूर कहा जा सकता है कि शायद कट ऑफ थोड़ा काम रहे लेकिन चुकी विद्यार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा है और पेपर लीक होने का भी आप आयोग के ऊपर में लग रह है इन सभी चीजों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है की कट ऑफ शायद इस बार पिछली बार के मुकाबले हाई जा सकता है|
इस YouTube video से और बेहतर ढंग से समझे