बिहार SSC इन्टर लेवल परीक्षा: BSSC Inter Level Exam Date Out,1 पद के लिए 204 उम्मीदवार 25 लाख आवेदन

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं BSSC Inter Level Exam 12199 पदों के लिए आवेदन चल रहा था| 9 दिसंबर को इसका आवेदन पूर्णता समाप्त हो गया है| और आवेदन खत्म होने के बाद अब जो आंकड़ा सामने निकल कर आ रहा है उसके अनुसार 25 लाख से भी ज्यादा आवेदकों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है| जिसके अनुसार यह कहा जा सकता है कि एक पद के लिए 204 उम्मीदवार हैं|

सालों बाद आई है दोबारा बहाली: BSSC Inter Level Exam

बिहारी छात्रों में BSSC Inter Level Exam को लेकर काफी ज्यादा उल्लास है, लेकिन यह परीक्षा सालों बाद दोबारा से देखने को मिल रही है| जिसको लेकर छात्रों में काफी ज्यादा उत्साह भी है, और जो छात्र इसको नहीं दे पाए किन्हीं भी कारणों से चाहे उनका उम्र पूरा ना हो उनके पास डिग्री ना हो या किसी भी कारण से अगर वह नहीं भर पाए तो उनमें एक निराशा का माहौल है| क्योंकि यह परीक्षा पिछली बार साल 2014 में ली गई थी, और अब 10 साल के बाद 2023 में दोबारा से इस परीक्षा के लिए आवेदन मांगा गया है| जिसका परीक्षा 2024 में लिया जाएगा|

कब हो सकती है परीक्षा: BSSC Inter Level Exam

BSSC Inter Level Exam फॉर्म भरने का काम पूरा हो चुका है, अब फॉर्म भरने के बाद स्कूटनी का काम आयोग कर रही है| जो कि यह माना जा रहा है कि जनवरी माह में यह भी पूर्ण रूप से कंप्लीट हो जाएगा| इसके बाद आयोग द्वारा अलग-अलग केंद्रों को अधिग्रहण करने के लिए एक नोटिस निकल जाएगा,और जिला अधिकारी को यह सूचित किया जाएगा कि उन्हें किस तारीख को परीक्षा लेनी है| उसे तारीख के अनुसार जिलाधिकारी से अनुरोध की जाएगी कि सुयोग केंद्र की व्यवस्था की जाए और जल्द से जल्द इसकी सूचना आयोग को दी जाए इन सभी कार्यों में कुछ समय लग जाएगा जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि इसकी परीक्षाएं मार्च से अप्रैल माह में हो सकती हैं| आवेदकों की इतनी ज्यादा संख्या को देखते हुए, लगभग 5 से 6 चरणों में इसके परीक्षा के आयोजन किए जाने की संभावना है जो कि लगभग दो से तीन अलग-अलग तारीखों में हो सकती है|

और बेहतर तरीके समझने के लिए इस वीडियो को देखें

https://youtu.be/RkpqDgeLI-s

क्या है परीक्षा पैटर्न: BSSC Inter Level Exam

BSSC Inter Level Exam पहले के ही भाँति इस साल भी परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी| पहले चरण PT और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा के रूप में लिया जाएगा| जिसके अंतर्गत सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान, और मानसिक दक्षता, से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे| प्रश्नों की संख्या 150 होगी और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी| प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा| PT में लगभग 61000 अभ्यर्थी (रिक्तियों का 5 गुना को) मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा|

ये भी पढ़े|

Leave a comment