Sandeep Maheshwari Vivek Bindra controversy
नमस्कार दोस्तों जैसा कि हमारे बड़े बुजुर्ग कहके गए हैं, हमारा जुबान ही हमारा सबसे बड़ा दोस्त भी है और सबसे बड़ा दुश्मन भी| लेकिन यहां पर कोई जुबानी जंग नहीं चल रही है यहां पर जंग चल रही है सोशल मीडिया के ऊपर में जब से संदीप माहेश्वरी ने अपने एक पोस्ट में किसी स्कैन के कुलसी के बारे में जिक्र किया है उसके बाद से यह सारा मामला जोर पकड़ लिया क्या है मामला इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे बिल्कुल डिटेल में|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sandeeep Maheshwari और Vivek Bindra दोनों ही अपनी अपनी फील्ड के लिए यूट्यूब और सोशल मीडिया के ऊपर बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और करोड़ों की संख्या में लोग इनकी वीडियोस यूट्यूब के ऊपर देखते हैं। पर फिलहाल दोनों के बीच में Controversy चल रही है|
Sandeep Maheshwari कौन है| Sandeep Maheshwari Vivek Bindra controversy
जैसा कि आप सभी यह जानते होंगे Sandeep Maheshwari एक बहुत ही लोकप्रिय यूट्यूबबर हैं और उद्योगपति हैं| सोशल मीडिया के ऊपर यह ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं| इनका एक यूट्यूब चैनल है Sandeep Maheshwari के नाम से ही जिसके ऊपर यह लोगों को आम दिनचर्या से संबंधित बातों के ऊपर मोटिवेट करते हैं| और उनको समझते हैं कि अपने जिंदगी को जीने का नजरिया वह कैसे बदल सकते हैं| यूट्यूब के ऊपर उनके पास 28 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े हुए हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने यूट्यूब चैनल से एक रुपए भी नहीं कमाते हैं| इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज तक नहीं किया है| इनका मानना है यूट्यूब पर जो यह मोटिवेशन का काम करते हैं यह पूरी तरीके से एक लोक जनभावना से प्रेरित है और यह कमाने के मकसद से यह काम नहीं करते हैं|
Vivek Bindra कौन है| Sandeep Maheshwari Vivek Bindra controversy
Vivek Bindra भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय यूट्यूबबर, हैं मोटिवेशनल स्पीकर, है और एंटरप्रेन्योर है| विवेक बिंद्रा Bada Business कंपनी के फाउंडर भी हैं| विवेक बिंद्रा अपने बिजनेस आईडियाज को वीडियो और मोटिवेशनल वीडियो के कारण यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है| लोगों को उनके बिजनेस से जुड़ी वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आती है और इसी वजह से विवेक बिंद्रा यूट्यूब चैनल पर 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर अपने पास रखते हैं|
क्यों मचा है इतना बवाल Controversy| Sandeep Maheshwari Vivek Bindra controversy
दरअसल संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “BIG SCAM EXPOSED” नाम से एक वीडियो अपलोड किया था 12 दिसंबर को| इस वीडियो के अंदर उनकी ऑडियंस में से बैठे दो विद्यार्थियों को उन्होंने अपने साथ बैठ के उनसे बात किया|और उनके साथ हुए SCAM के बारे में पूछा जिसको बताते हुए की कैसे यूट्यूब पर एक बहुत बड़े YOUTUBER ने उन्हें अपना 50000 का कोर्स बेचा और उन्हें उसे कोर्स से कोई भी वैल्यू नहीं मिली|
यहां एक बात का ध्यान आप लोग रखें कि संदीप माहेश्वरी के इस वीडियो में किसी भी व्यक्ति का या उनके यूट्यूब चैनल का कोई भी नाम नहीं लिया गया है सिर्फ एक बड़े यूट्यूब शब्द का इस्तेमाल किया गया है|
उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि जब उन्होंने कोर्स खरीदा था तो उसे समय यह बताया गया था कि इस कोर्स को खरीदने के बाद आप पैसे कमाने लग जाएंगे और बिजनेस करना सीख जाएंगे पर उन दोनों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था कोर्स खरीदने के बाद उन दोनों स्टूडेंट में से कोई भी 1₹ भी नहीं कमा सका था आगे उन दोनों स्टूडेंट ने वीडियो में बताया कि जो कोर्स उन्होंने जी बड़े यूट्यूब से खरीदा था उसे कोर्स में बताया हुआ चीज यूट्यूब पर लगभग दूसरे Youtube पर फ्री में दे रहे हैं|
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि संदीप महेश्वरी जी ने अपने पूरे वीडियो में कहीं भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया है उन्होंने सिर्फ Youtuber शब्द का इस्तेमाल किया है| उनके वीडियो के नीचे कमेंट में उनके ऑडियंस ने विवेक बिंद्रा का नाम लेना स्टार्ट कर दिया, उसके बाद से यह पूरा मामला तूल पकड़ लिया इसके बाद से संदीप महेश्वरी को वह वीडियो डिलीट करने के लिए काफी ज्यादा धमकियां मिलने लगी जिसका रिप्लाई उन्होंने ट्विटर पर दिया है और यह रिप्लाई नीचे आप देख सकते हैं|
यह है वीडियो इसके बाद सारा मामला बिगड़ देखने के लिए यहां क्लिक करें|
इस कम्युनिटी पोस्ट के बाद संदीप माहेश्वरी के द्वारा अगले दिन एक और कम्युनिटी पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने यह बताया कि विवेक बिंद्रा के द्वारा इनको लगातार धमकियां दी जा रही हैं और उन्होंने अपने कर्मचारियों को संदीप माहेश्वरी के घर पर बार-बार भेजो
इसके बाद विवेक बिंद्रा ने भी अपना जवाब दिया ट्विटर पर ही कम्युनिटी पोस्ट लिखकर,