Bihar Daroga 2023: दारोगा भर्ती 1275 पद परीक्षा में पति और पत्नी का अनोखा प्यार,  प्रश्नपत्र इंटरनेट पर वायरल, गिरोह का भंडाफोड़

नमस्कार जैसा आप सभी जानते हैं 17 दिसंबर 2023 को Bihar Daroga 2023 बहाली संपन्न हुई है दो चरणों में जहां बिहार दरोगा परीक्षा में एक तरफ विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र साथ ले जाने का आदेश नहीं है वहीं दूसरी तरफ परीक्षा देकर बाहर आते ही बच्चों के घर पहुंचने से पहले उनके सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र पहुंच चुका था| ऐसे में प्रश्नपत्र वाकई में प्रसारित हुए या किसी शरारती तत्व की कारस्तानी रही यह जांच का विषय है।

Lovers

दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले गिरफ्तार

दानापुर में दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्ना भाई को दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से दबोचा गया। दोनों युवकों को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। रविवार को ईएमआरएस की परीक्षा आयोजित थी।

इसी दौरान खगौल रोड स्थित आरकेड बिजनेश कालेज में दूसरे के बदले गया के मानपुर निवासी मनदीप कुमार परीक्षा देने पहुंचा था। प्रवेश द्वार पर ही जांच के दौरान उसे दबोच लिया गया। मनदीप ने बताया कि गौतम कुमार के बदले वह परीक्षा देने आया था। परीक्षा देने के लिए उसे 15 हजार रुपये मिले थे।

वहीं, गोलारोड स्थित डीराम डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर विकास कुमार के बदले परीक्षा दे रहे बेगूसराय निवासी अमन कुमार को केन्द्राधीक्षक ने जांच के दौरान पकड़ा। दोनों को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि दो परीक्षा केंद्रों से दो युवकों को केन्द्राधीक्षक ने सौंपा। 

बिहार दरोगा परीक्षा दूसरी पाली का Answer key यहां देखें

https://youtu.be/gKhqB2Wlrf8

गेट बंद होने के बाद प्रश्न पत्र वायरस

Bihar Daroga 2023 भर्ती परीक्षा में पहली-पाली 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक ली गई. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले अपने सेंटर पर रिपोर्ट करनी थी और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले उनकी एंट्री बंद कर दी गई इसके बाद भी प्रश्न पत्र व आंसर वायरल हो गया है|

दरोगा बहाली परीक्षा केंद्र पर प्यार का एक नया रूप भी देखने को मिला

जहां एक तरफ लाखों विद्यार्थी मेहनत करके पढ़ाई करके पास करना चाहते हैं वहीं कुछ विद्यार्थी इस कैसे भी पास करना चाहते हैं इसका एक नमूना देखने को मिला 17 दिसंबर को दरोगा बहाली परीक्षा में जहां पर आर एन कॉलेज पंडोल सेंटर से पत्र प्रश्न पत्र लीक करने की बात सामने आई| सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के हिसाब से बेनीपट्टी की रहने वाली रितु कुमारी का सेंटर आर्य कॉलेज पंडोल में था| जहां पर यह और उनके पति दोनों चोरी करते पकड़े गए|

ऐसे पकड़े गए

परीक्षा केंद्र पर उनके साथ उनके पति संजीव कुमार भी आया था| द्वितीय पाली में जैमर में तकनीकी खराबी आ गई थी| किसी प्रकार रितु ने मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र को अपने पति संजीव को भेज दिय| फिर संजीव बाहर से प्रश्न को सॉल्व करके अपनी पत्नी को बता रहा था सेंटर पर जांच करने के क्रम में यह अभ्यर्थी पकड़ी गई|

पति और पत्नी दोनों गिरफ्तार

इस बात की जानकारी तत्काल केंद्र अधीक्षक ने वरीय अधिकारी को दे दी, बताया जा रहा है कि सदर एसडीओ अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे और व्यापक रूप से उन्होंने पूछताछ की, जिसके बाद पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया इस मामले में सदर एसडीओ अश्वनी को मारने कुछ भी बातें बताने से परहेज किया|

Bihar Daroga 2023 परीक्षा में एक बुरी खबर भी आई

मोहनियां (कैमूर) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन से पूरब ट्रेन से कटकर रविवार को दारोगा भर्ती परीक्षा देने आई महिला सिपाही की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के भुंडी टेकारी ग्राम निवासी राजकुमार चौधरी की पुत्री रजनीगंधा चौधरी (23) के रूप में हुई।

वह सुपौल जिले के भीमनगर में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 12 (बी-सैप) में तैनात थी। रेल थानाध्यक्ष सुरेंद्र राय ने बताया कि रजनीगंधा दारोगा भर्ती परीक्षा देने के लिए रविवार को मोहनियां पहुंची थी। स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपने गांव जा रही थी।

स्टेशन से डड़वां जाने वाले पथ में बने अंडरपुल में पानी भरे होने के कारण वह डीएफसीसी लाइन पार कर रही थीं। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसके बैग से मिले पहचान पत्र व आधार कार्ड से पहचान हुई।

पुलिस ने मृत महिला सिपाही के स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। स्वजन घटनाॉस्थल पर पहुंचे। रेल पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सदर अस्पताल, भभुआ भेज दिया।

और पढ़ें|

Lovers
Lovers
Lovers
Lovers

Leave a comment