BPSSC SI: Bihar Daroga 2023 बिहार दरोगा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए ये महत्वपूर्ण बदलावों

BPSSC Bihar Daroga Si Bharti Exam Date 2023

बिहार दरोगा में 1275 पदों पर निकली है सब इंस्पेक्टर भर्ती जिसके लिए परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित की जानी है एडमिट कार्ड 1 दिसंबर से जारी किया जाएगा यह जानकारी आयोग के वेबसाइट पर ऑफिशल नोटिस के द्वारा प्राप्त हुई है|

Bihar Daroga

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Daroga) में 1275 पदों पर निकली है सब इंस्पेक्टर के लिए भारतीय परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है| बिहार पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्ट में ली जाएगी| पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक होगी| अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी बिहार पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (BPSSC Bihar Police SI Admit Card) 1 दिसंबर 2023 को जारी किया जाएगा परीक्षार्थी इसे आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे| www.bpssc.bih.nic.in

Bihar Daroga परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ यह महत्वपूर्ण चीज ले जाना बिल्कुल ना भूले

परीक्षा केंद्र जो एडमिट कार्ड में आवंटित होगा उसमें दी गई तिथि व समय के अनुसार आपको उसे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होना होगा| अपने साथ ई प्रवेश पत्र साथ ही साथ अपना एक वेद फोटो पहचान पत्र जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, अथवा आधार कार्ड भी आप लोग पेश कर सकते हैं| यदि ई प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नहीं है या उसे पर उपलब्ध न हो तो इस स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन पत्र में जिस फोटो का इस्तेमाल किया गया था इस फोटो के दो कॉपियां अपने साथ ले जाएंगे|

Bihar Daroga

और भी दूसरे पोस्ट पढ़ें

अगर आप Bihar Daroga एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आपको यह करना है:

जो भी अभ्यर्थी किसी भी वजह से वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं वह दिनांक 14122023 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के पांच हार्डिंग रोड पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं| ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक विद्या फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ आयोग के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्चे पर डुप्लीकेट ई प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं|

https://youtu.be/b2gCCqYCVnc?si=E3r47rrkcaCFYHVU

दिनांक 2/12/2023 को रोल नंबर वाइज Bihar Daroga परीक्षा केदो की सूची आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी| उम्मीदवार सुनिश्चित कर लें कि वह अपना ई प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसमें किसी प्रकार की त्रुटि न हो जैसे फोटो हस्ताक्षर यह सब कुछ बिल्कुल ही अपने जगह पर और साफ सुथरा होना चाहिए| क्योंकि बाद के विभिन्न प्रक्रियाओं तथा मुख्य लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट तथा सत्यापन एवं योगदान के समय नियुक्ति प्राधिकार आयोग द्वारा इसकी मांग की जा सकती है और त्रुटि के रूप में अगर कुछ भी गलती होती है तो वह स्वीकार नहीं की जाएगी|

ओएमआर शीट की कॉपी जारी की गई

Bihar Daroga प्रीलिम्स लिखित परीक्षा संबंधित उत्तर पुस्तिका पर छापे निर्देश की स्पेसिमेन कॉपी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग की वेबसाइट पर दे दी गई है| आमतौर पर देखा गया है कि कुछ अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा में ओएमआर आधारित उत्तर पुस्तिका पर वंचित सूचनाओं जैसे (रोल नंबर, प्रश्न पुस्तिका नंबर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) की डिटेल्स नियमों के मुताबिक नहीं दी जाती है जिस कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाती है एवं उनके उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन भी नहीं किया जाता है अतः आप सभी इन निर्देशों को भरते समय जरूर ध्यान रखें कि दिए गए बक्सों में ही निर्देशों को भरें|

Leave a comment