Bihar Daroga 2023: क्या परीक्षा Cancel होगा, या आपको करनी चाहिए Mains की तैयारी

Bihar Daroga 2023 जय हिंद नमस्कार दोस्तों जब से 2016 में BPSSC आयोग की स्थापना हुई है यह आयोग चर्चाओं में रहा है हमेशा सबसे पहले इसको लेकर चर्चा रही है कि यह कभी भी प्रश्न पत्र छात्रों को मुहैया नहीं करवाता है उसके बाद उनके ऊपर यह भी आप लगता रहा है कि यह कभी भी परीक्षा का आंसर की जारी नहीं करते हैं एवं मार्कशीट जारी नहीं करते हैं और अब जब बिहार दरोगा 2023 परीक्षा 17 दिसंबर को संपन्न हुआ है अब एक बार और से विवाद हुए केंद्र में यह आयोग गिर गया है अब यहां आप लग रहा है प्रश्न पत्र लीक हुआ है|

Chairman K.s. dwivedi

Bihar Daroga 2023 आखिर क्यों हो रहा है इतना हंगामा

17 दिसंबर 2023 दिन रविवार Bihar Daroga 2023 प्रिलिम्स की परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई जब तक परीक्षार्थी परीक्षा कक्षा के बाहर नहीं निकले थे तब तक सबको यही लग रह था की परीक्षा बेहद शांतिपूर्ण ढंग से और स्वच्छ तरीके से संपन्न हुई है लेकिन जैसे ही परीक्षार्थी परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षा देकर बाहर निकालने के बाद जब उन्हें पता चला कि टेलीग्राम के ऊपर एवं व्हाट्सएप के ऊपर में अलग-अलग ग्रुपों में परीक्षा पत्र के फोटो वायरल हो चुके हैं उसके बाद से यह चर्चाएं उठने लगी कि यह परीक्षा कंप्रोमाइज हो गई है और यह परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हुआ है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा के बाहर प्रश्न पत्र लेकर जाने की अनुमति नहीं थी परीक्षा खत्म होते ही प्रश्न पत्र एवं ओएमआर दोनों ही परीक्षा निरीक्षक के द्वारा ले लिए जाते हैं और ऐसे में कोई भी छात्र प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा कक्षा के बाहर नहीं जा सकता है और अगर छात्रों को जब यह आज्ञा नहीं है और उसके बावजूद भी प्रश्न पत्र के फोटो व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर वायरल हो रहे हैं इसका सीधा मतलब यही निकला जा रहा है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है|

Bihar Daroga 2023

इस वीडियो को देखे अध्यक्ष महोदय ने क्या कहा

https://youtu.be/hL3tMw9r7bE

Bihar Daroga 2023 क्या है आयोग का मानना

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के एस द्विवेदी का यह कहना है की परीक्षा कदाचार मुक्त हुआ है और बेहद ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है इनका यह कहना है की परीक्षा में किसी परिचय की गड़बड़ी नहीं हुई है और प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है उनके अनुसार प्रश्न पत्र लिख तब माना जाता अगर प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले बाहर अलग-अलग ग्रुप में वायरल हो गया होता है क्योंकि प्रश्न पत्र परीक्षा के बाद वायरल हुआ है ऐसा अध्यक्ष महोदय कह रहे हैं तो इस स्थिति में इसे चीटिंग कहा जाएगा प्रश्न पत्र वायरल नहीं कहा जाएगा इन्होंने ही साथ ही साथ यह भी कहा कि अगर परीक्षा के बाद भी प्रश्न पत्र के फोटो बाहर वायरल हुए हैं तो यह जांच का विषय है और इसकी पूर्ण रूप से जांच की जाएगी और जो भी इसमें असामाजिक तत्व संयुक्त होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

Bihar Daroga 2023

Bihar Daroga 2023 आयोग क्या परीक्षा Cancel करेगी

पटना में छात्रों के द्वारा अलग-अलग आंदोलन बार-बार हो रहा है और साथ ही साथ आओ को यह यकीन दिलाने की कोशिश की जा रही है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है पटना के मशहूर शिक्षक गुरु रहमान के द्वारा आर्थिक अपराधी इकाई में कल 27 दिसंबर को संबंधित दस्तावेज और संबंधित साक्ष्य के साथ कंप्लेंट किया गया लेकिन आर्थिक अपराधिकारी के द्वारा यह कहा गया है कि यह साक्ष्य पर्याप्त नहीं है पर्याप्त साक्षी अगर आपके पास हो तो आप लेकर आई फिर इस पर हम कार्रवाई करेंगे और फिर परीक्षा रद्द करने के ऊपर विचार किया जाएगा तो ऐसे में देखा जाए तो आयोग साफ-साफ बोल रही है कि अगर उनको साक्षी मोहैया कराया जाए तो शायद वह इसे रद्द कर सकते हैं अन्यथा यह परीक्षा रद्द नहीं होने वाली है तो इस स्थिति में आपको अब रद्द होने की आप छोड़कर और Mains की तैयारी में लग जाना चाहिए|

Bihar Daroga 2023

इसे पढ़े BPSSC अध्यक्ष का ब्यान

Leave a comment