BPSSC अध्यक्ष का बयान: Bihar Daroga 2023 परीक्षा Cancel को लेके, Bihar Daroga Paper Leak

Bihar Daroga 2023 पेपर लीक मामले में अध्यक्ष महोदय श्रीमान के एस द्विवेदी जी का बयान सामने आ रहा है| 17 दिसंबर 2023 को जब बिहार दरोगा की दोनों फलियां की परीक्षाएं समाप्त हो गई| और परीक्षा समाप्त होने के बाद जब पेपर लीक की बातें होने लगी तो इसके ऊपर स्पष्टीकरण देते हुए श्रीमान अध्यक्ष महोदय ने यह बातें साफ की की पेपर लीक नहीं हुआ है, उनके अनुसार यह मानना है कि पेपर लीक परीक्षा से पहले होता है और पेपर जो वायरल हुआ है वह परीक्षा के बाद हुआ है|

तो इस स्थिति में वह इस पेपर लीक नहीं मानते हैं, लेकिन उनका यह भी मानना है कि पेपर भले ही परीक्षा के बाद अगर वायरल हुआ है तो यह गलत है और इसके ऊपर कार्रवाई होगी इस मामले में उनके अनुसार दो विद्यार्थियों की गिरफ्तारी भी की गई है और आयोग इस पर पूर्णता नजर बनाए हुए हैं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार दरोगा 2023 परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई है इसके लोगों ने सारे स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन को धन्यवाद दिया है|

Chairman K.s. dwivedi

ऐसे में इस बात को हम लोग यह मान सकते हैं कि आयोग इस पेपर लीक के कैटेगरी में नहीं मानती है| आयोग का मानना है कि कुछ शरारती तत्वों ने पेपर को वायरल कर दिया है, परीक्षा के बाद जो की पेपर लिखकर कैटेगरी में नहीं आता है और इन सब चीजों को देखकर और अध्यक्ष महोदय के बयान को सुनते हुए यह समझ ज जा सकता है कि आयोग पेपर कैंसिल करने के किसी भी तरीके से कोई भी मूड में नहीं है| अब यह देखने वाली बात है कि रिजल्ट कितने दिनों में प्रकाशित होता है, और कट ऑफ जो की अनुमानित है क्योंकि पेपर लीक माना जा रहा है तो कट ऑफ भी काफी हाई जाएगा जहां पिछले साल कट ऑफ सामान्य वर्ग में 62 से 63 के आसपास रहा था इस बार यह माना जा रहा है कि यह कट ऑफ लगभग 70 से 75 तक जा सकता है|

इसे भी पढ़े|

Bihar Daroga 2023 परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन कैसे गया

वैसे यहां ध्यान देने वाली बात एक और भी है जब किसी भी तरीके का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल फोन ब्लूटूथ एग्जामिनेशन कक्षा के अंदर ले जाना अलाउड नहीं है| तो इस स्थिति में कोई बच्चा अपना फोन अंदर लेकर चला जाता है और उसे फोन से परीक्षा पत्र का फोटो खींचना है और फिर उसे कैसे भी करके बाहर भेज भी देता है, क्या यह आयोग की नाकामी नहीं मानी जाएगी क्या यह नहीं बोला जाएगा कि आयोग असक्षम रहा है साफ सुथरा परीक्षा लेने में, क्या इसे पेपर लीक नहीं माना जाएगा बहुत सारे सवाल हैं लेकिन इन सब का एक ही जवाब आयोग ने दिया है की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से और कदाचार मुक्त हुआ है| उनके अनुसार फ्रिस्किंग या जांच जो भी है बहुत बढ़िया तरीके से हुई है, और यह पेपर लीक नहीं है| अब इस स्थिति में जो भी बच्चे की आवाज उठा रहे हैं कि पेपर कैंसल होना चाहिए तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पेपर कैंसिल नहीं होगा और आयोग के पिछले जितने भी रिकॉर्ड्स रहे हैं उसे अनुसार से देखा जाए तो आयोग लगभग 25 दिन के अंदर में इसका रिजल्ट भी प्रकाशित कर देगी|

अध्यक्ष महोदय का बयान सुने

Arrested Students

Leave a comment