BPSC Debarred This Youtuber For 5 Years: BPSC ने इस यूट्यूबर को क्यों 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया

BPSC
Debarrdation notice

नमस्कार दोस्तों BPSC बिहार में सबसे बड़ी परीक्षा लेने के लिए एक संवैधानिक संस्था है और BPSC का अपना एक अलग ही रुतबा और ख्याति भी है| BPSC निष्पक्षता के साथ परीक्षा लेने के लिए एवं परीक्षा के मानदंडों को बनाए रखने के लिए जानी जाती है| BPSC के द्वारा आयोजित की गई परीक्षाएं और उनका लेवल काफी अच्छा होता है, लेकिन BPSC कुछ मामलों में कुछ विद्यार्थियों के लिए बहुत ज्यादा कड़ा रुख भी अख्तियार कर लेती है| जिसका हमें हाल ही में एक उदाहरण देखने को मिला 28 दिसंबर 2023 को BPSC के द्वारा एक पब्लिक नोटिस निकल गया जिसमें तीन बच्चों को 5 साल के लिए BPSC के आगामी किसी भी परीक्षा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया| जब खबर प्रतिदिन की टीम इस खबर के तहत तक पहुंची यह जानने के लिए की BPSC ने इन विद्यार्थियों को क्यों 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया तो हमें कुछ अनजाने बातों का पता चला|

BPSC
Deleted video Screenshot

खबर प्रतिदिन की टीम से बात करते हुए राहुल कुमार गुप्ता ने हमें उनके द्वारा की गई गलती और फिर मांगी गई माफी नमी के बारे में बताया दरअसल राहुल कुमार गुप्ता एक यूट्यूब चैनल चलते हैं| जिसका नाम है मिशन कंपटीशन इन्होंने 4 अगस्त 2023 को एक वीडियो अपलोड किया था उस वीडियो का टाइटल था 69th BPSC 2023 डेट Extend होगा? BPSC को बस पैसे चाहिए छात्रों की कोई परवाह नहीं है| उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया जिस पर बीएससी ने आपत्ति जताई और 7 अगस्त को उनके खिलाफ एक लीगल नोटिस जारी किया गया| वह लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट के द्वारा इन्हें 11 अगस्त को प्राप्त हुआ उस लीगल नोटिस में इनके ऊपर डिफेमेशन का केस करने की बात लिखी गई, थी बीएससी के वकील श्री Agreya Pratap जी के द्वारा यह नोटिस राहुल कुमार गुप्ता को भेजा गया था जो की BPSC की तरफ से भेजा गया था|

उस नोटिस में साफ-साफ लिखा गया था की बीएससी एक बहुत ही रिप्यूट संस्था है और उसके छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है और यह भी लिखा गया था कि नोटिस प्राप्त होने के 7 दिन के अंदर में वीडियो को डिलीट कर दिया जाए अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मामले में जब राहुल कुमार गुप्ता जी ने बीएससी के वकील आगरा प्रताप जी से जब बात किया तो बीएससी के वकील ने बोला कि आप वीडियो डिलीट कर दीजिए और एक अपॉलिजी मेल बीएससी को भेज दीजिए इस बात पर राहुल कुमार गुप्ता जी ने वकील से पूछा ठीक है मैं तो यह कर दूंगा लेकिन यह करने के बाद मेरे पात्रता पर कोई दिक्कत तो नहीं होगा मेरा Candidature कैंसिल तो नहीं होगा इसका जवाब देते हुए आगरा प्रताप जी ने बोला कि यह पूर्णत आयोग के हाथ में है आप केवल अभी वीडियो डिलीट कर दीजिए और अपॉलिजी मेल एक भेज दीजिए आगे आयोग के हाथ में है वह क्या करती है इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता बिल्कुल वैसा ही राहुल कुमार गुप्ता जी ने किया उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया और साथ ही साथ अपॉलिजी मिल भी आयोग को भेज दिया अपॉलिजी मेल भेजने के बाद राहुल कुमार गुप्ता जी भी निश्चित हो गए उन्होंने यह सोचा कि चलो अब यह बात आई गई हो गई और अब कोई परेशानी की बात नहीं है और वह अपने रोजाना के दिनचर्या में कामों में व्यस्त हो गए वीडियो बनाने में पढ़ने पढ़ने में व्यस्त हो गए अचानक से 5 महीने के बाद 28 अगस्त 2023 को बीएससी शाम 7:00 बजे एक पब्लिक नोटिस निकलती है जिसमें पहले नंबर पर राहुल कुमार गुप्ता और उनके यूट्यूब चैनल मिशन कंपटीशन का नाम है और उसमें यह लिखा गया है कि इन्हें 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया जाता है बीएससी के किसी भी आगामी परीक्षाओं से|

BPSC

BPSC: क्या है पूरा मामला

सुनिए राहुल गुप्ता की कहानी उन्हीं के जुबानी

आखिर ऐसा क्या था उसे वीडियो में जिससे बीएससी को हुई आपत्ति दरअसल राहुल गुप्ता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने में 69 में बीएससी का फॉर्म फिल हो रहा था और उसे दौरान बीएससी ने डेट को आगे बढ़ाया था 2 दिनों के लिए ताकि जो बच्चे रह गए हैं वह फॉर्म भर सके लेकिन विलंब शुल्क के साथ यह फॉर्म भरवारा जा रहा था और विलंब शुल्क जो शुल्क था उसका दुगना लिया जा रहा था मतलब की ₹600 फार्म का शुल्क था लेकिन विलंब शुल्क जब उसमें जोड़ेंगे तो वह ₹1200 का फॉर्म हो जाता था साथ ही साथ उन्होंने उसे वीडियो में यह भी मुद्दा उठाया था कि पहले चाहे कोई भी ID टाइप हो वह केवल भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए वह मान्य थी लेकिन इस बार से अगर अपने आधार कार्ड को ऐसा आईडी चुना है तो वह फ्री में उसको आप ऐड कर सकते थे अपने फार्म में लेकिन जैसे ही आधार कार्ड के अलावा अगर कोई दूसरा आईडी टाइप आप चुनते हैं जैसे कि पैन कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट तो इन सबके लिए आपको ₹200 अतिरिक्त मूल्य चुकाना पड़ता बायोमेट्रिक के नाम पर इन्हीं सारी बातों का मुद्दा राहुल गुप्ता ने अपने वीडियो में उठाया था जिसके बाद से बीएससी ने आपत्ति जताई राहुल गुप्ता साथी साथ यह भी बताएं कि उसे वीडियो में उन्होंने एक दो शब्द थोड़े आपत्तिजनक बोल दिए जैसे कि उन्होंने बीएससी को लुटेरा बोल दिया था जो कि उन्हें लगा कि शायद यह शब्द नहीं बोलना चाहिए था लेकिन उन्होंने साथ ही साथ यह भी बोला कि अगर उसे एक दो शब्द को छोड़ दें तो मैं वीडियो में केवल विद्यार्थियों से जुड़े समस्याओं को उठाया उसके बावजूद भी बीएससी ने उनके ऊपर डिफेमेशन का नोटिस भेज दिया आगे बात करते हुए राहुल गुप्ता ने बताया जब उनसे पूछा गया कि अब आप आगे क्या करेंगे||

तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने बीएससी को दोबारा से मेल किया है और उसे मेल में उन्होंने यह बीएससी को बोला है कि सर मुझे जैसा इंस्ट्रक्शन मिला था मैंने वीडियो भी डिलीट कर दिया और मैं अपॉलिजी मिल भी आपको भेजा था उसके बावजूद भी आपने यह जो फैसला लिया है मुझे 5 सालों के लिए प्रतिबंधित करने के लिए यह मेरा जीवन खराब करने वाला फैसला है तो कृपया करके इस पर दोबारा से विचार करें और मैं एक सीरियस बीएससी का विद्यार्थी हूं और मैं बिहार राज्य को भविष्य में आगे लेकर जाना चाहता हूं एडमिनिस्ट्रेशन में आकर तो कृपया मेरे करियर के साथ इतना बड़ा अत्याचार ना करें कृपया कर इस प्रतिबंध को हटा ले उन्होंने यह मेल बीएससी को 29 तारीख के सुबह में भेजा साथ-साथ उन्होंने यह बोला कि उनका बेसब्री से इंतजार है कि बीएससी इस मेल का जवाब देगी और उनके ऊपर से इस प्रतिबंध को हटा लेगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर राहुल गुप्ता ने यह भी बोला कि वह फिर बीएससी कार्यालय में जाकर अध्यक्ष महोदय से स्वयं भेंट करने की कोशिश करेंगे|

एक मुस्लिम लड़की बुर्का पहनकर मुंबई से चली अयोध्या श्री राम जी को जल अर्पण करने

Leave a comment