khabar pratidin

Vivek Bindra गिरफतार: पत्नी को बेरहमी से पीटा,जाने क्या है पूरा मामला, Vivek Bindra controversy

Vivek Bindra एक यूट्यूब और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी के संचालक है| Vivek Bindra हाल के दिनों में काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं, इनका और संदीप महेश्वरी का कंट्रोवर्सी बहुत ही ज्यादा हॉट टॉपिक आजकल चल रहा है| और इसी बीच विवेक बिंद्रा के ऊपर एक और बहुत ही संगीत इल्जाम लगा है उनके पत्नी को बेरहमी से पीटने का क्या है पूरा मामला इस न्यूज़ आर्टिकल में आपको सब पता चलेगा|

गौतम बुद्ध नगर जिले में हुई FIR Vivek Bindra पर

Vivek Bindra
Image credits true scoop

Vivek Bindra पर आरोप है की इन्होंने कमरे में बंद कर अपनी पत्नी यानिकी की पिटाई की है पिटाई से पत्नी के कान का पर्दा फट गया है| उनके शरीर पर चोट के निशान बन गए हैं प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर 126 थाना में पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है| पत्नी के भाई यानी कि विवेक बिंद्रा के साले ने यह मुकदमा उन पर दर्ज करवाया है| थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार मारपीट के बाद महिला का कई दिनों तक दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज हुआ है| आरोप यह भी है कि उनके कान के पर्दे फट गए हैं, आरोपी ने पत्नी के बाल भी खींची महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं, नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में डटी हुई है, सूत्रों के अनुसार मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है|

Vivek Bindra

मामले की सूचना मिलने पर महिला के परिजन उसे साथ ले गए दिल्ली के एक अस्पताल में उसका उपचार कराया गया पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है| थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी गई शिकायत में गाजियाबाद के चंद्र नगर निवासी वैभव को यात्रा ने जीजा विवेक बिंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं| पुलिस को दी गई शिकायत में वैभव ने कहा कि 6 दिसंबर को बहन यानिक की शादी सेक्टर 94 में स्थित सुपरनोवा वेस्ट रीजेंसी निवासी विवेक बिंद्रा से हुई थी शादी के करीब एक हफ्ते के बाद ही रात के ढाई से तीन बजे के बीच विवेक अपनी मां प्रभावती से झगड़ा कर रहे थे आरोप है की पत्नी यानिका के बीच बचाव करने पर विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया गाली गलौज करते विवेक बिंद्रा ने पत्नी यानीका की पिटाई कर दी पिटाई से यानीका के कान का पर्दा फट गया| उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान बन गए हैं बाल नोचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव बन गया है विवेक ने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया, घायल यानीका का इलाज दिल्ली के कड़क कदुमा स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है|

इस वीडियो में पत्नी के आरोप देखे

शिकायतकर्ता वैभव क्वात्रा ने पुलिस को बताया घटना के बाद से वहां शारीरिक और मानसिक तौर पर टूट गई है| वह किसी से बात नहीं कर रही है विवेक बिंद्रा पर केस दर्ज होने का मामला सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, मामले में कुछ यूजरों के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की गिरफ्तारी की जाए जल्दी-जल्दी नोएडा पुलिस के द्वारा इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया सोशल मीडिया पर और मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ केस 14 दिसंबर को दर्ज कराया गया अहम बात यह है कि विवेक बिंद्रा हाल फिलहाल में यूट्यूब पर उनके 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी फॉलोअर्स की संख्या 3.9 मिलियन है वही ट्विटर की बात करें उसे पर भी 3.73 लाख लोग विवेक को फॉलो करते हैं और अभी हाल फिलहाल में इनका अलग ही पंगा चल रहा है मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ तो कुल मिलाकर कहा जाए तो विवेक बिंद्रा के फिलहाल तारे गर्दिश में दिख रह यह बहुत बुरी तरीके से फंसते जा रहे हैं|

Sandeep Maheshwari v/s Vivek bindra controversy

Exit mobile version