Tripti Dimri Upcoming Movies in 2024 नमस्कार दोस्तों हमारे एक और न्यूज़ आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आज हम जानेंगे की तृप्ति डिमरी के 2024 में कौन-कौन सी फिल्में आने वाली है| (Tripti Dimri Upcoming Movies in 2024) जैसा कि आप सभी तृप्ति डुमरी के बारे में अब तक जान चुके होंगे इन्होंने Animal मूवी में रणबीर कपूर के अपोजिट में काम किया है और उसमें उनके किरदार का नाम था जोया और रणबीर कपूर के जो कजिन भाई हैं वह लोग इन्हें भाभी तू कह कर पुकारते थे Bhabhi 2 के नाम से भी यह काफी मशहूर हुई है पन इंडिया लेवल पर और यह पैन इंडिया लेवल पर नेशनल क्रश भी बन चुकी हैं|
एनिमल फिल्म में काम करने के बाद सही उनके पास बहुत सारे फिल्मों के ऑफर्स ए रहे हैं और अगर सूत्रों के अनुसार हम बात करें तो यह भी खबर आ रही है कि उनकी अगली फिल्म कार्तिक आर्यन के अगेंस्ट हो सकती है| बॉलीवुड के एक दिक्कत डायरेक्टर है जिनका नाम है अनुराग बसु और अनुराग बसु आशिकी का तीसरा Part लेकर आ रहे हैं यानी Ashiqui 3 और खबरों के मुताबिक तृप्ति डुमरी इसमें कार्तिक आर्यन के अगेंस्ट काम करती देखी जा सकती हैं देखने वाली बात यह भी होगी कि दर्शकों को यह आने वाली फिल्म कितनी पसंद आती है|
Tripti Dimri Upcoming Movies in 2024 अनुराग बसु के निर्देशन में बनेगी फिल्म
खबरों के मुताबिक Tripti Dimri और Kartik Aaryan को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर अनुराग बसु की आने वाली फिल्म आशिक 3 में रिलीज किया जाएगा आशिक 2 की अपार सफलता को देखते हुए मार्क्स ने यह फैसला लिया है फिलहाल अभी ऑफिशल अनाउंसमेंट स्कीम नहीं हुई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसके अनाउंसमेंट बहुत ही जल्द होने वाली है|
Tripti Dimri Upcoming Movies in 2024 आजकल इस एक्टर के साथ काम कर रही है
हाल ही है दोनों में Tripti Dimri को Vicky Kaushal के साथ शूटिंग करते देखा गया है पिछले कुछ दिनों में ही इनके साथ उनकी फोटोस सामने आई है जो की एक शूटिंग लोकेशन की है इस सूट में हम उनके साथ बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता विकी कौशल को देख सकते हैं इस फिल्म का भी उनके फैंस काफी भरपूर तरीके से इंतजार कर रहे हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि यह भी एक रोमांटिक ड्रामा होने वाला है इन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत बड़े ही छोटे स्तर से की थी हाल ही में उनके कुछ यूट्यूब वीडियो के क्लिप भी लोगों के सामने आए हैं और एनिमल मूवी के बाद इनका एक अलग लेवल कहीं फैन बेस बन चुका है|
क्या आप जानते हैं बॉबी देओल क्या कह कर पुकारते हैं सलमान खान को